गोण्डा – मनचाहे रोस्टिंग की मार झेल रहे वजीरगंज विद्युत उपभोक्ता
विद्युत कर्मियों की मनमानी,अधिकारियों को बताते कुछ और,करते कुछ और गोण्डा। विद्युत विभाग की अनियमित रोस्टिंग सिस्टम से इस भीषण गर्मी में जिले के वजीरगंज कस्बे के उपभोक्ता बेहाल हैं।विद्युत कर्मी कब रोस्टिंग दे दें इसका कोई भरोसा नहीं।आमतौर पर 18 घंटे सप्लाई के दावे के इतर महज दस से बारह घंटे तक ही सप्लाई वजीरगंज को दी जा रही है।अब एक तो भीषण और जानलेवा गर्मी ऊपर से और