गोण्डा – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 245 जोड़े हुये एक दूसरे के
रायल पैराडाइज में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन गोण्डा। बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज निकट मुन्नन खाँ चौराहा, में सामूहिक विवाह का आयोजन सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 551 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 245 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें 26 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया