गोण्डा – मेरठ की तर्ज पर मिली पति को काटकर ड्रम में भरने की धमकी
अवैध संबंधों में बाधक बने जे.ई.की पत्नी बनी जान की दुश्मन गोण्डा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र मेंएक पत्नी ने अपने पति को मेरठ वाला कांड याद दिलाते हुये उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दी है। पत्नी की इस धमकी से भयभीत पति ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।गोण्डा में जल निगम विभाग में तैनात प्रदेश के झाँसी जनपद के रहने वाले जे.ई. धर्मेंद्र