गोण्डा – यात्री से अभद्रता कर बस से उतारने पर आयुक्त ने दिये कार्रवाई के निर्देश
गोण्डा। रोडवेज बस के परिचालक के एक यात्री के साथ अभद्रता कर उसे बस से उतारने के मामले में,मण्डलायुक्त नेरोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।प्रकरण बीते एक जुलाई का है, जिसमें कैसरबाग डिपो की बस के परिचालक पर शहर के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले यात्री देवेन्द्र कुमार,के साथ अभद्रता व उनको अपमानित कर बस से उतारने का आरोप लगा था।शिकायतकर्ता ने