गोण्डा – युवक की बाइक ,गड्ढे में मिली,परिजनो को अनहोनी की आशंका
गुरुवार रात युवक कटी तिराहा जाने को कहकर निकला था घर से गोण्डा। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में घर से निकले युवक की दूसरे दिन मोटरसाइकिल गांव से कुछ दूरी पर गड्ढे में खड़ी मिली।पिता के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज किया गया।थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव से गुरुवार की रात्रि में करीब आठ बजे घर से निकले युवक की मोटरसाइकिल दूसरे दिन घर से दो किमी दूरी पर गड्ढे में