गोण्डा – युवक ने दिखाई दबंगई तो,पुलिस ने सिखाया सबक
गोण्डा।जिले के नवाबगंज थाना परिसर में आकर पीड़िता को अपशब्द कहना और दबाव बनाने का प्रयास एक मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दबंग युवक को हवालात में बंद कर दिया।क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के त्रिकुडिया मजरा निवासी विपिन कुमारी पत्नी उदित कुमार उर्फ ननकू ने बताया कि गांव के ही सरदार हुसैन की बहन पन्ना उनके घर में आई और पैसा चुरा ले