गोण्डा – युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाई,मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रही है जाँच-पड़तालगोण्डा।जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया,उसके बाद अन्य जरूरी कार्यवाहियों के बाद उसके पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक,मृतक युवक पंकज (27) अपने माँ-बाप के साथ मुंबई में रहता था ।