गोण्डा – रंजिश में युवक का मड़हा फूंका,गृहस्थी के साथ बाइक भी जली
नामजद तहरीर पर पुलिस ने बताया पेशबंदी गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चन्दापुर हंसा पुरवा रंजिशन एक व्यक्ति का मड़हा और उसमें खड़ी बाइक फूंक डाली गई। पीड़ित ने इसकी नामजद तहरीर पुलिस को दी है।जिसपर पुलिस इसे पेशबंदी से जुड़ा मामला बता रही है।पुलिस को दिये अपनी तहरीर में रामचंदर तिवारी पुत्र वालिका दत्त तिवारी ने बताया कि, मंगलवार देर रात्रि 1:30 बजे अपनी पत्नी मीना