गोण्डा – रेलवे ट्रैक के बगल झाड़ियों में पेड़ से लटकता युवक का शव मिला,मचा हड़कंप
सूचना पर एएसपी पश्चिमी समेत पुलिस आरपीएफ व एसओजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुँची,तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है शव गोण्डा।जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत किशुनदास पुर के पास रेलवे ट्रैक 12 बी के बगल झाड़ियों में पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे की मैन ने इसकी सूचना अपने पी.डब्लू.आई को दिया जिनकी सूचना पर