गोण्डा – रोजगार में गोण्डा को प्रदेश में टाॅप टेन बनाना पहली प्राथमिकता – स.आयुक्त
शासन की मंशानुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति,प्रतिवर्ष पन्द्रह हजार रोजगार सृजन का करेंगे प्रयास गोण्डा। उद्योग और व्यवसायों के सृजन में जनपद को पूरे प्रदेश में टाॅप टेन में स्थान दिलाने के साथ शासन के मंशानुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यह बातें बुधवार को सहायक आयुक्त उद्योग एच.पी.मौर्य ने एक संक्षिप्त भेंट वार्ता के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि,इस जिले की आबोहवा से वह बाखूबी वाकिफ हैं।उन्हें