गोण्डा – विद्युत कर्मियों के ऊपर हमले के आरोपियों पर केस दर्ज
ओटीएस कैंप के दौरान कुछ दबंगों ने दलित कर्मी के साथ की थी मारपीट गोण्डा। बीते शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलसर रोड के बेलहरा कोठी पर ओटीएस कैंप में एक दलित कर्मी को मारपीट के मामले में कुछ स्थानीय दबंगों पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया हैं।शुक्रवार को बेलहरा कोठी पर विद्युत विभाग ने ओटीएस कैंप लगाया था।जहाँ पूरे शिवा बख्तावर उपकेंद पर तैनात तकनीशियन मुकुटराम