गोण्डा – शार्ट-सर्किट से लगी आग में दर्जन भर छप्पर जलकर राख
तीस कुंतल भूसा,अनाज व अन्य सामान जले गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरे दाढ़ू ग्राम पंचायत के डलई शुक्ल पुरवा में बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी भयानक आग से गाँव के एक दर्जन लोगों के घर स्वाहा हो गये। गनीमत यह रही कि,आग लगते ही ग्रामीणों ने अपने पशुओं को खोल कर हंका दिया था।जिससे वह तो बच गये लेकिन उनके फूस के घरों में रखे अनाज ,कपड़े व