गोण्डा – शो-पीस बनकर रह गया लाखों से बना पंचायत भवन
विकास योजनाओं का खाका खींचने के लिये हुआ था इसका निर्माण,भूतिया भवन में तब्दील गोण्डा। पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूती देने के साथ ग्राम पंचायतों का अच्छी तरह से विकास हो पाये।जिसके लिये जनपद के इटियाथोक विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत गनवरिया के मजरे अमराडीह में लाखों की लागत से बनाया गया यह पंचायत भवन सिर्फ शो-पीस बनकर रह गया है। यहाँ न बैठकें की जाती हैं और न ही यहाँ से