गोण्डा – शौच गये बुजुर्ग के सिर में युवक ने मारी ईंट मौत,आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मानसिक रूप से बताया जा रहा है विक्षिप्त,एक दिन पूर्व भी की थी मृतक से लड़ाई गोण्डा। भगवान से मिलने से क्यों रोका,इसी सवाल पर सोमवार को साईकिल से शौच गये बुजुर्ग की युवक ने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी।मानसिक रूप से विक्षिप्त बताये जा रहे हत्या आरोपी एक दिन पूर्व भी मृतक बुजुर्ग से भिड़ चुका है।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात क्षेत्र के बनघुसरा गाँव