गोण्डा – संदिग्ध परस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी,मौत
गोण्डा। जिले के नवाबगंज कस्बे के शुगर मिल के पास बढई पुरवा वार्ड में एक विवाहिता का शव उसके कमरे मे फंदे से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैलगई। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया की समूह से लिए कर्ज और उसके किश्त के अदायगी को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।बढई पुरवा