गोण्डा – सीडीओ की जांच के निर्देश के बावजूद हो रहा कूड़ाघर का निर्माण
इससे फैलने वाली गंदगी और प्रदूषण से आशंकित किसान ने की थी शिकायत गोण्डा। जिले में उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की धज्जियाँ उनके मातहत छोटे कर्मचारी किस तरह उड़ाते हैं उसकी बानगी भर है यह मामला जहाँ एक ग्राम प्रधान फसलों के बीच पड़ी परती की भूमि पर कूड़ा घर का निर्माण करा रहा है। जब इससे पैदा होने वाली गंदगी व प्रदूषण से फसलों ,मवेशियों व किसान को