गोबरा नवापारा-घर के आंगन में गांजा का पेड़
रायपुर, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। घर के आंगन में गांजा का पेड़ लगा कर रखे पाया गया जिसकी तस्दीक करने पर आंगन में 10-3 फीट ऊँचा गांजा पौधा होना पाए जाने पर गांजा पौधा कटवाकर आरोपी से जप्त कर शील बंद किया गया। धारा 20 क्रं. एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध कायम कर शाह देव खंडे पिता स्व.सुख लाल उम्र 52 साल को गिरफ्तार किया गया है। थाना गोबरा नवापारा में