गौर नदी को जीवन देने स्थानीय जनों ने चलाए फावड़े
जबलपुर। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी। मिट्टी खोदने, तगाड़ियां ढोने और मिट्टी को बोरियों में भरने के काम में पसीना बहाते लोग। और थके हुए लोगों में नया जोश भरते हुए भारत माता की जय, नर्मदा मैया की जय, जल की रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे, हम करेंगे जैसे नारे। यह दृश्य था ग्राम पड़वार में गौर नदी के मुहाने पर चल रहे जल रक्षा अभियान का। भाजपा