ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की ग्राम संसद में शामिल हुए उद्योग मंत्री
(जी.एन.एस.)९ जून, भोपाल। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को सिंगरौली में ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान के चतुर्थ और अंतिम चरण में ग्राम पंचायत अमहा टोला नौढिय़ा में ‘ग्राम संसद’ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 300 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये। श्री शुक्ल ने ग्राम संसद में लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित हों और विकास में भागीदारी निभायें। उद्योग मंत्री