ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जन-धन खाताधारियों की हो रही फजीहत
(जीएनएस)21 मार्च, उज्जैन। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारी ग्राहक सेवा केन्द्रों पर तय समयानुसर सेवा नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। मंगलवार सुबह नयापुरा क्षेत्र की कियोस्क ब्रांच पर जनधन खाताधारियों में नाराजगी नजर आई। नयापुरा क्षेत्र में एसबीआई शाखा के पास स्थित कियोस्क ब्रांच पर जन-धन योजना से जुड़े खाताधरी जब खाते से संबंधित कार्य हेतु पहुँचे तो यहाँ कोई जवाबदार व्यक्ति नहीं मिला। लोगों का कहना था