घर का गेट खोलकर सोए दो परिवार चोरों ने कर दिया हजारों का माल पार
जीएनएस, 17 जुलाई, भोपाल। कोतवाली इलाके में घर का मेन गेट खोलकर सोना दो परिवारों को महंगा साबित हो गया। अज्ञात बदमाशों ने दोनों घरों में प्रवेश कर हजारों का माल पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। कोवताली पुलिस के अनुसार दिनेश सक्सेना पुत्र हरिप्रसाद सक्सेना (52) गुर्जरपुरा कोतवाली में रहते हैं और प्रायवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस