चातुर्मास में बनी तपोभूमि’ झाबुआ नगरी, आज होगा दीपक आराधना एवं तपोराधना का कार्यक्रम
झाबुआ, 9 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। नगर के श्री बावन जीनालय में चातर्मास के पावन अवसर पर पूरा अंचल आध्यात्मिक एवं ज्ञान गंगा के साथ ही तपो आराधना का क्रम जारी है। पूरा वातावरण भक्तिमय एवं गुरूमय दिखाई दे रहा है । आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा की दीव्य उपस्थिति में भव्य दिव्य नव्य अद्भुत शासन प्रभावना के सुनहरे सफर गतिमान है । प.पू.गच्छाधिपति ’श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी’म.सा. की’पावन प्रेरणा’प.पू.युवा मुनिराज ’श्री