चूंदि नदी का अस्तित्व मिटाने अमादा है वंशिका
जिला प्रशासन, खनिज अमला धारण किए है मौन व्रत (रितिक मिश्रा) शहडोल, 18 अगस्त। वंशिका ग्रुप ने जब से शहडोल जिले में पदार्पण किया है तब से जिले की समस्त नदियों पर अवैध उत्खनन तेजी से बढ़ता जा रहा है, जबकि एनजीटी द्वारा 15 जून से समस्त उत्खनन पर आगामी आदेश तक रोक लगी है। लेकिन यहां पर एनजीटी पर जिला प्रशासन भारी पड़ता नजर आ रहा है। अगर यूं