चेटीचंड महोत्सव के तहत 19 को निकलेगी वाहन रैली
(जीएनएस)14 फरवरी, उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव को लेकर सिंधु सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें 17 मार्च को चेटीचंड पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक आयोजन किये जाने तथा 19 मार्च को विशाल वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। महेश सीतलानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी से निकलने वाली वाहन रैली के संयोजक नरेश चावला, कपिल बासानी, भरत धरमदासानी को बनाया गया। बैठक का संचालन दीपक बैलानी ने किया। बैठक में