चोर रातों रात काट ले गए चंदन के कीमती पेड़
(जीएनएस)7 अप्रैल, दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय के परिसर में लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात लकड़ी तस्करों ने आरी से काटकर पार कर दिया। चोरों ने इस घटना के दौरान आसपास के सभी घरों केे दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था। 5 वर्ष के भीतर इसी जगह से लकड़ी काटकर चोरी करने की यह तीसरी घटना है। इन तीनोंं चोरियों में आरोपी पुलिस की पकड़