जजों की बगावत के अर्थ – डॉ. वेदप्रताप वैदिक
सर्वोच्च न्यायालय के चार जजों ने आज मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की खुले-आम आलोचना की। ऐसी घटना न्यायपालिका के इतिहास में पहले कभी नहीं घटी। ये चारों जज वरिष्ठ हैं। उनमें से एक शीघ्र ही चीफ जस्टिस बननेवाले हैं। इन जजों को लोकतंत्र के चौथे खंभे- पत्रकारिता- का सहारा क्यों लेना पड़ा ? उन्होंने यह क्यों कहा कि आज हम खुलकर नहीं बोलते तो भावी पीढ़ियां हमसे पूछतीं कि हमने