जबलपुर में 24 घंटे में 116 मिमी तक बारिश
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार रात हुई 90.5 मिमी बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। तेज बारिश में दो मकान ढह गए। रातभर में ही जबलपुर के पांच इलाकों में 22 मिमी से लेकर 116 मिमी तक पानी गिर गया। पनागर में सबसे ज्यादा 116 मिमी ( 11.6 इंच) बारिश हुई। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को रातभर बाल्टियों से पानी निकालते हुए रात गुजारना पड़ा। बारिश