जमीन घोटाला, एसपी ने बदले जांच अधिकारी
जीएनएस, 6 मार्च, छिन्दवाड़ा । दो साल से चल रहे पांढुर्ना जमीन घोटाले में पुलिस अधीक्षक ने 5 मार्च को जांच अधिकारी ही बदल दिए। 980 एकड़ के इस जमीन घोटाले की जांच पहले कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धारे के पास थी लेकिन 5 मार्च से एसपी ने धारे को हटाकर अब कुंडीपुरा थाने में पदस्थ एसआई गायधने को जांच का जिम्मा सौंपा है फर्जी दस्तावेजों के दम पर