जाकोब तालाब में गंदगी: बदबू से श्वांस की बीमारी का मंडराया खतरा
(जी.एन.एस) ता 02 भीनमाल शहर के जाकोब तालाब में जमी काई (लील) एवं पसरी गंदगी से फैली बदबू के कारण तालाब के आस-पास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं। वहीं तालाब से उठ रही बदबू से महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। तालाब में फैली भयंकर बदबू से लोगों का तालाब के निकट से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। मोहल्लेवासियों ने कहा कि नगरपालिका