जामा मस्जिद डाला में अता हुई ईद की नमाज
(जी.एन.एस.)२६ जून, सोनभद्र। जामा मस्जिद डाला मे ईद उल फितर के अवसर पर सोमवार को सुबह सवा आठ बजे नमाज अता कर लोगो ने एक दुसरे से गले मिलकर ईद कि बधाई दी। मस्जिद के नायब सदर गुलाम ए मुस्तफा ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मौलाना जूबेर आलम द्वारा उपस्थित लोगो के साथ मिलकर नमाज अदा किया गया।मौलाना जूबेर आलम ने कहा लंबे अर्से तक