जितने वोटों से ‘सरकार’ जीतती है, उससे ज्यादा हैं फर्जी वोट
(जीएनएस)7 अप्रैल, भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जितने वोटों से जीतकर राजनीतिक दल सरकार बनाते हैैं, उससे कहीं ज्यादा 31 लाख करीब फर्जी वोटों की चुनाव आयोग मप्र में जांच करा रहा है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने पिछले तीन विधानसभा चुनाव विरोधी दल कांगे्रस से 2013 में 28.75 लाख, 2008 में 13.44 लाख एवं 2003 में करीब 19 लाख वोटों के अंतर से जीता था। फर्जी वोटों का