जिला चेस एसोसिऐषन की प्रथम बैठक सम्पन्न
झाबुआ, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। जिला चैस एसोसिऐशन झाबुआ के नवमनोनित पदाधिकारियों की प्रथम बैठक स्थानिय रोटरी हॉल में मध्यप्रदेश स्टेट लेवल चैस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवंत भण्डारी के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुई। विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्बल के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, एसोसिएशन के मुख्य निर्णायक एवं प्रसिद्ध चैस खिलाडी नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकसिंह ढाकरे ने की।