जिले के 20 लाख लोगों के लिए मात्र 137 डॉक्टर
(जीएनएस)26 फरवरी, उज्जैन। उज्जैन का जिला चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है और पूरे जिले के लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए यहाँ आते हैं लेकिन 20 लाख की जनसंख्या पर मात्र 137 डॉक्टर ही हैं। सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने का दावा करती है लेकिन जब तक डॉक्टरों की पदस्थी नहीं करे तब तक यह सुविधाएँ बेकार हैं। उज्जैन जिले में शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों के कुल