जेपी में कार्य श्रमिकों ने बकाया भुगतान को लेकर किया प्रदर्शन
(जी.एन.एस.)२८ जून, सोनभद्र। जेपी सीमेंट डाला में संविदा कर्मियों ने सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर से श्रम संविदा मजदूर युनियन के बैनर तले सैकडो़ मजदुरों ने रेणुकूट चेयरमैन अनिल सिंह के नेतृत्व में नौ सुत्रीय मांग को लेकर जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुऐ हुऐ रामलीला मैदान में पंहुचकर अनिश्चत कालिन धरना व सभा किया। जेपी सीमेंट फैक्ट्री ग्रासिम समूह द्वारा खरीदे जाने के बाद हैंड ओवर लेने आई कंपनी