जोबट विधानसभा क्षेत्र में कलमसिंह कलेष भी हैं दावेदार
लंबी खामोशी के बाद बोले युवा भाजपा नेता (जीएनएस)29 सितम्बर 2017, जोबट। इन दिनों सोसल मिडीया पर एक चर्चा जोरों पर है की जोबट विधानसभा क्षेत्रमें भिन्न भिन्न दलों से उम्मीदवार कौन होगा….? कांग्रेस जहां दो धड़ो में बटी नजर आ रही हैं वही भाजपा में भी दावेदारीयो का दौर प्रारंभ हो चुका है! कांग्रेस की और से सबसे मजबूत माना जाने वाला धडा क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी