टेपा सम्मेलन में अतिथियों पर प्रशस्ति वाचन और चिल्मी मुकदमे चलेंगे
जीएनएस, 24 मार्च, उज्जैन। 1 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में आमंत्रित अतिथियों पर प्रशस्ति वाचन और चिल्मी मुकदमे चलाए जाएंगे वहीं अल्ट्राटेक नार्थ झोन के ब्रांडिंग हेड जनार्दन शर्मा नईदिल्ली टेपा अतिथि होंगे। टेपा सम्मलेन में जो स्थानीय हस्तियाँ सम्मिलित हो रही हैं उनमें विधायक डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल फिरोजिया, कलेक्टर संकेत भोंडवे, पुलिस