ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर तीन हुए घायल
(जीएनएस)30 अगस्त, छतरपुर। थाना नौगांव के अंतर्गत मऊसहानियां में बब्बन भाई के फार्म हाउस के पास ट्रक क्रमांक यूपी 78 बीटी 6099 के चालक ने एक बाईक में टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गये। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया। नौगांव पुलिस ने ट्रक को जप्त