डाकमत पत्रों की गणना की मॉकड्रिल सम्पन्न
जबलपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना की अंतिम चरण की तैयारियों के तहत आज सुबह एमएलबी स्कूल स्थित मतगणना केन्द्र में डाकमत पत्रों की गणना की मॉकड्रिल आयोजित की गई । मॉकड्रिल में डाक पत्रों की गिनती के लिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक के तौर पर नियुक्त किये गये सभी अधिकारी मौजूद थे । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने मॉकड्रिल में इन अधिकारियों को डाकमत पत्रों