डाॅक्टरेट का अपमान बंद करें
डॉ. वेदप्रताप वैदिक आज एक अंग्रेजी अखबार ने देश में चल रही पीएच.डी. (डाॅक्टरेट) की उपाधियों की हेरा-फेरी पर एक खोजपूर्ण खबर छापी है। देश के लगभग सभी विश्वविद्यालय ऐसे लोगों को भी मानद पीएच.डी. की डिग्री दे देते हैं, जिनके मैट्रिक पास होने का भी पता नहीं हैं। पिछले 20 साल में 160 विश्वविद्यालयों ने 2000 से ज्यादा लोगों को मानद डॉक्टरेट की उपाधियां बाटी हैं। ऐसी मानद डिग्री