डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई ने एबीपीवी के हस्ताक्षर अभियान का केम्प हटवाया
सागर, 3 मार्च । गर्ल्स डिग्री कॉलेज एबीपीवी इकाई के छात्र नेता सी.ए.ए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का कैम्प महाविद्यालय परिसर के अंदर लगाए थे। एनएसयूआई के अनुरूध्द गौर ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार एबीपीवी के छात्र नेता गर्ल्स कॉलेज में कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान और सदस्यता के नाम पर जबदस्ती छात्राओं से मोबाइल नम्बर मांगते है जो कि गलत है। जिस पर एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव