डीएम का आदेश बेअसर, विधायक ने की मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग
(जी.एन.एस.)४ जून, सोनभद्र। गिट्टी बालू सस्ता होगा हर गरीब का घर पक्का होगा, बिजली-पानी रोजगार सोनभद्र का विशेष अधिकार की बातों पर चुनाव लडऩे वाली भारतीय जनता पार्टी का वादा आज बेअसर होता नजर आ रहा है, जिसका परिणाम यह है कि ओबरा विधान सभा विधायक संजीव गोड द्वारा लिखित मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया जिसमें खनन विभाग के अधिकारियों बाबू के काले कारनामे पर कार्यवाही मांग की किये जाने