तीनों शहरों में कफ्र्यू में ढील, 14 तक हाईअलर्ट
जीएनएस, 4 अप्रैल, ग्वालियर। दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान प्रदेश में हुई जान-माल के नुकसान के बाद अब कानून-व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। बुधवार सुबह तक भिंड, ग्वालियर, मुरैना को छोडक़र शेष प्रदेश में हालात सामान्य रहे। तीनों जिलों में आज सुबह कफर््यू में दो घंटे तक के लिए ढील दी गई। इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं। स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के नियंत्रण में है।