दबंगों ने रास्ते में घेरकर किया हमला,9 लोग जख्मी
दबंगों ने रास्ते में घेरकर किया हमला,9 लोग जख्मीअलीगढ़:- थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव नराऊ निवासी दो युवकों के बीच टेलर की दुकान पर आपस में हंसी मजाक चल रहा था। इस दौरान दोनों युवकों में से एक युवक को इस हंसी मजाक में एक बात खराब लग गई। जिसके चलते दोनों युवकों के बीच कहासुनी होने लगी इसी दौरान दबंग साथी युवक ने ट्रेलर की दुकान पर सिलाई कर