दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए 23 अक्टूबर तक कराए पंजीयन
जबलपुर 21 अक्टूबर। समर्थन मूल्य पर दलहन तथा तिलहन फसलों सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग तथा तिल का उपार्जन निर्धारित खरीदी के लिए किसानों से 23 अक्टूबर तक पंजीयन करा लेने का आग्रह किया गया है । 23 अक्टूबर पंजीयन की आखिरी तारीख है । दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए किसानों का पंजीयन पूर्व वर्ष में निर्धारित किये गये खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। जिन किसानों ने गतवर्ष पंजीयन करा