दिग्गी के सुझाव पर नाथ ने 24 घंटें में किया अमल
जीएनएस, 21 जून, भोपाल। काडरबेस पार्टी भाजपा से सीधी टक्कर लेने और उसे प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा की ही तर्ज पर कांग्रेस भी अपनी रणनीति बनाने लगी है और अब हर जिले में कांग्रेस की समन्वय समिति बनेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अधय्क्ष अमित शाह ने मप्र में अगला विधानसभा चुनाव सत्ता के बजाए संगठन के दम पर लडऩे की घोषणा की है और इसी के जवाब में