दिल्ली में दुकानबंदी का दंगल
डॉ. वेदप्रताप वैदिक दिल्ली में दुकानबंदी (सीलिंग) को लेकर बड़ा मजेदार दंगल चल रहा है। दिल्ली में तीन प्रमुख राजनीतिक दल हैं। एक आम आदमी पार्टी, दूसरी भाजपा और तीसरी कांग्रेस! ये तीनों दल अपने मतदाताओं को पटाने में लगे हुए हैं। कोई दल यह नहीं चाहता कि दिल्ली की उन दुकानों पर ताला लग जाए, जो लोगों के घरों से चल रही हैं या घरों के तलघरों से चल