दुकान का ताला तोडक़र साढ़े 4 लाख की चोरी
(जीएनएस)16 सितम्बर,छतरपुर। स्थानीय बस स्टैण्ड के पास नौंगांव रोड में स्थित जैन इन्टरप्राइजेज में बीती रात चोरों ने धाबा बोलकर लाखों रूपये का माल पार कर दिया। पुलिस विवेचना कर रही है। जानकारी के अनुसार फरियादी जीतेन्द्र कुमार जैन पुत्र स्व. ज्ञानचंद्र जैन निवासी छतरपुर ने रिपोर्ट लिखाई कि नौगांव रोड मेें जैन इन्टरप्राइजेज के नाम से उसकी इलेक्टिक के सामान की दुकान है। शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात