देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में बीएसपी विधायक के पति का सरेंडर
दमोह। दमोह के पथरिया से BSP विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को भिंड से पकड़ लिया गया है। वह पिछले 3 दिन से ग्वालियर-भिंड में घूम रहा था। हालांकि अभी विधायक पति की गिरफ्तारी पर STF खुलकर नहीं बोल रही है। STF इस मामले का खुलासा कर सकती है। शनिवार को विधायक पति का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद को भिंड में सरेंडर की