देश के अन्य राज्यों से ज्यादा हैं यूपी में सोलर पावर की दरें
(जीएनएस)6 अगस्त, लखनऊ। पूरे देश व विश्व में सोलर पावर की दरों में बेतहाशा कमी के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में सोलर पावर की दरें क्यों अधिक रहीं। यह निश्चित ही उपभोक्ता हित में समीक्षा किया जाना चाहिए। वर्ष 2010 में जहां सोलर पावर की भारित औसत दर रू. 12.16 प्रति यूनिट थी, वह 2012 में घटकर रू. 8.05 प्रति यूनिट हो गयी। वर्ष 2013 में उ0प्र0 के प्रथम चरण