दोनों पहर हो रही मां आदिशक्ति की महाआरती, पंचमी को होने वाले आयोजनों को लेकर हो रही तैयारियां
(जीएनएस)20 मार्च, जबलपुर। पावन पर्व चेत्र नवरात्र पर मां आदिशक्ति की भक्ति में संस्कारधानी लीन है। मंदिरों-शक्तिपीठों में जहां दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है, वहीं दोनों पहर मातारानी की महाआरती की हो रही है। माता कर हर दिन विविध श्रंृगार किया जा रहा है। भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति और मां जगत जननी को प्रसन्न करने व्रत धारण, पूजन-अर्चन कर रहे हैं। नवरात्र के पंचमी, अष्टमी और